दोस्तों बॉलिवुड की खूबसूरत और स्टाइलिश अभिनेत्री करीना कपूर का नाम फिल्म जगत की टॉप अभिनेत्रियों में आता है। करीना अक्सर अपने अपने ड्रेसिंग सेन्स और फैशन के लिए चर्चा में रहती है, साथ ही वे अपने स्लिम ट्रिम वाले फिगर को लेकर भी चर्चा में रही हैं और बॉलिवुड में जीरो फिगर का क्रेज शुरू करने वाली करीना ही थीं। लेकिन बात कर रहे हैं करीना कपूर के इन तस्वीरों की जिनमें वह खूब चबी वाली नजर आ रही हैं।
बता दे की सोशल मीडिया पर नजर आ रही इस तस्वीर में करीना कपूर अपनी बहन करिश्मा कपूर के साथ नजर आ रही हैं। यह तस्वीर किसी शादी की लग रही, जहां दोनों बहनें सजी-धजी और ट्रडिशनल अवतार में दिख रही हैं। तस्वीर फिल्म में आने से पहले की नजर आ रही, क्योंकि बॉलिवुड में एंट्री के बाद करीना केवल प्रेग्नेंसी के दौरान ही चबी नजर आई हैं।
करीना और सलमान की यह तस्वीर ‘अंदाज़ अपना अपना’ के सेट की है। फिल्मों जितनी ही क्यूट यहां भी दिख रही है यह जोड़ी। यह तस्वीर भी ‘अंदाज़ अपना अपना’ के सेट की ही है, जहां अक्सर अपनी बहन करिश्मा की शूटिंग देखने के लिए करीना भी पहुंच जाया करती थीं। करीना और करिश्मा की यह तस्वीर तब की है जब वह घूमने के लिए कश्मीर श्रीनगर-कश्मीर गई थीं। करीना को अपने गोद में खिलाया करती थीं करिश्मा। बचपन में दोनों बहनें काफी चबी और क्यूट दिखती थीं।
The post फिल्मो में आने से पहले बेहद चबी दिखती थीं करीना कपूर, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थ्रोबैक तस्वीर! appeared first on Bollywood Papa.
from Bollywood Papa https://ift.tt/3dNnItL https://ift.tt/2zyBO3e