
नई दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने लॉकडाउन 4 को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जरुरी कदम बताया।
डॉ. हर्षवर्धन ने ट्वीट करके कहा कि अन्य देशों की तरह भारत में कोरोना का प्रचंड रूप नहीं दिखेगा।
उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन 4 लागू हो गया है। लॉकडाउन में नियम तय करने के लिए ज्यादा अधिकार राज्यों को दिए गए हैं। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सबको साथ लेकर चलने की चिरपरिचित शैली को दर्शाता है।