
महराजगंज। जनता कोरोना महामारी को लेकर परेशान है और बालू माफियाओं का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है, काफी दिनों से जिला प्रशासन को शिकायत मिल रही थी कि जिले में भारी मात्रा में अवैध बालू का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। आज बुधवार की तड़के 5 बड़े ट्रक में लदे बालू नगर के पुलिस चौकी को पार करते समय धर लिए गए जब कि ट्रकों के आगे शीशे पर ऑन गर्वमेंट ड्यूटी खाद्य एवं रसद विभाग गोरखपुर संभाग का स्टिकर लगा हुआ था।
जानकारी के अनुसार शीशे पर ऑन गर्वमेंट ड्यूटी खाद्य एवं रसद विभाग गोरखपुर संभाग का स्टिकर लगे इन ट्रको में दो तरह के बालू लाए जा रहे थे। जिसमें कुछ लाल तो कुछ सफेद बालू थे। कुछ बिहार तो कुछ नरायनपुर बगहा से लाए जा रहे थे।
जांच में कुछ ठोस कागजात नहीं मिले जिस पर नगर चौकी इंचार्ज ने मोटर अधिनियम में सीज कर आगे की कार्यवाही में लग गयी।