
महराजगंज। कोरोना महामारी से बचने के लिये मास्क लगाना जरूरी है और मास्क न लगाने वालों की खैर नही है, नगर में 36 लोगो को बिना मास्क लगाने के कारण जुर्माना भरना पड़ा ऐसे में आप भी सावधान हो जाए।
कोरोना महामारी से बचने के लिए सरकार ने हर व्यक्ति को मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है चाहे वह बाजार निकला हो या दुकानदार, यानी बिना मास्क के पकड़े जाने पर जुर्माना लगेगा और इसकी शुरुआत भी हो चुकी है, मंगलवार को नगर पंचायत द्वारा नगर में बिना मास्क लगाए लोगों की चेकिंग की गई जिसमें 36 लोगों से 100-100 रुपये का जुर्माना लगाए गया और नगर पंचायत ने 36 सौ रुपया वसूला।
यह जांच नगर पंचायत के अलावा पुलिस भी कर रही है ऐसे में आप सावधान हो जाएं, बिना मास्क घर से ना निकले और दुकानदार भी दुकानों पर मास्क लगाकर बैठे अन्यथा बिना मास्क के पाए जाने पर उन पर भी कार्रवाई होगी।