
दोस्तों टीवी जगत के विवादित शो ‘बिग बॉस 13’ से चर्चाओं में आयी पंजाब की कटरीना कैफ एक्ट्रेस शहनाज गिल ने शो के बाद खुद के लिए कई सपने देखते थे और कई प्लानिंग की थी, लेकिन कोरोना के चक्कर में सब धरा रह गया। शहनाज का मूड इतना खराब हुआ कि उन्होंने कोरोना वायरस को जमकर कोसा है।
शहनाज का यह वीडियो बड़ा ही मजेदार है, जिसे उन्होंने अपने टिकटॉक अकाउंट पर शेयर किया है। शहनाज का कहना है कि उन्होंने सोचा था कि ‘बिग बॉस’ खत्म होने के बाद फैन्स की भीड़ उन्हें घेर लेगी और जहां भी वह जाएंगी फैन्स ऑटोग्राफ मांगेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कहां तो शहनाज सोच रही थीं कि ऑटोग्राफ देते-देते उनके हाथ घिस जाएंगे, लेकिन अब उन्हें घर में ही बर्तन घिसने पड़ रहे हैं।
@shehnazgill1Saahi kahaa na???? ##shehnaazgill ##bigboss ##trending ##tiktokindia ##shehnaazgill1 ##duetwithme♬ original sound – shehnazgill1
@shehnazgill1Kinniya Tareefaan??? ##shehnaazgill ##badshah ##shehnaazgill1 ##trending ##tiktokindia ##shehnaazians
शहनाज ने एक टिकटॉक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह ‘तारीफां’ सॉन्ग पर दिलकश मूव्स परफॉर्म करते हुए नजर आ रही हैं। पहले तो वह डांस स्टेप्स भूलने का नाटक करती हैं, लेकिन फिर अपने किलर डांस मूव्स से चौंका देती हैं। बताया जा रहा है कि शहनाज गिल फिलहाल मुंबई में फंसी हुई हैं। रियलिटी शो ‘मुझसे शादी करोगे’ करने के बाद उन्हें वापस चंडीगढ़ अपने घर लौटना था, लेकिन तभी लॉकडाउन हो गया और वह मुंबई में ही रह गईं। बता दे की शहनाज़ ने इससे पहले भी कई टिकटॉक वीडियो बनाये है जो उनके फैंस को काफी पंसद आये है।
from Bollywood Papa https://ift.tt/2Ldyjle