
अमरोहा । किशन सैनी
देशभर में लॉक डाउन लगा हुआ है। फिर भी कुछ लोग कोई ना कोई बहाना बनाकर एक दूसरे से मुलाकात कर रहे हैं । ऐसा ही एक मामला सामने आया जिसने प्रशासन के होश उड़ा दिये है।
यूपी के अमरोहा जनपद में मंडी धनौरा तहसील क्षेत्र के एक गांव का युवक बिजनौर में नौकरी करता था । वहां की रहने वाली एक युवती से युवक को प्रेम प्रसंग हो गया ।
लॉक डाउनलोड जाने के बाद भी प्रेमी प्रेमिका से मुलाकात करता रहा।
प्रेमिका की हालत खराब होने पर उसे जिला अस्पताल में दिखाया था । जहां उसकी रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आई है जिससे स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई।
प्रेमिका के संपर्क में आई युवक के गांव की जानकारी हुई स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची जहां युवक के परिवार को थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर अमोल सिंह ने बताया के सोमवार को सैंपल लेकर जांच को भेज दिए जाएंगे।