
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में आसनसोल के बाराबानी में गऊ पालकों ने सड़क पर दूध गिरा कर विरोध प्रदर्शन किया।
गऊ पालकों का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से दूध नहीं बिक रहा है और वो जानवरों को नहीं खिला पा रहे हैं। एक गऊ पालक ने बताया: हमारी मांग है कि सरकार हमारी गाय, भैंस के लिए चारे की व्यवस्था करे।
पश्चिम बंगाल: आसनसोल के बाराबानी में गऊ पालकों ने सड़क पर दूध गिरा कर विरोध प्रदर्शन किया। गऊ पालकों का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से दूध नहीं बिक रहा है और वो जानवरों को नहीं खिला पा रहे हैं। एक गऊ पालक ने बताया: हमारी मांग है कि सरकार हमारी गाय, भैंस के लिए चारे की व्यवस्था करे। pic.twitter.com/yw18VGAYNk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2020