
हिमाचल प्रदेश में 12वीं कक्षा में 97.2%अंक हासिल कर तीसरी रैंक लाने वाली अमृतांशु शर्मा ने भारत-चीन में हुई झड़प में जान गंवाने वाले हमीरपुर के सिपाही अंकुश के परिवार लिए अपनी पॉकेट मनी से 5,100रुपये दान किए। अमृतांशु ने CM जयराम ठाकुर से मिलकर चेक CM रिलीफ फंड में डोनेट किया।
18 जून को रिजल्ट आए, मुझे खुशी के साथ दबाव सा भी महसूस हुआ क्योंकि उसी दौरान गलवान घाटी में हिमाचल प्रदेश के 21 साल के जवान शहीद हुए। मुझे लगा कि मैं कुछ करना चाहती हूं, मुझे ख्याल आया कि मैं अपनी पॉकेट मनी CM रिलीफ फंड में दे दूं: अमृतांशु शर्मा
18 जून को रिजल्ट आए, मुझे खुशी के साथ दबाव सा भी महसूस हुआ क्योंकि उसी दौरान गलवान घाटी में हिमाचल प्रदेश के 21 साल के जवान शहीद हुए। मुझे लगा कि मैं कुछ करना चाहती हूं, मुझे ख्याल आया कि मैं अपनी पॉकेट मनी CM रिलीफ फंड में दे दूं: अमृतांशु शर्मा https://t.co/x1JAPZO5Xb pic.twitter.com/ejUN5rnT5E
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2020