मुरादाबाद। यूपी के मुरादाबाद में कोरोना पॉजिटिव मरीजाेें के मिलने का सिलसिला जारी है। अब एक थाना प्रभारी और स्वास्थ्य विभाग के एआरओ के परिवार के 9 सदस्यों समेत 12 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग के साथ ही जिला प्रशासन में खलबली मची हुई है।
लखनऊ पैथलैब से मिली कोरोना रिपोर्ट में मुरादाबाद के 12 लोग पॉजिटिव आए हैं। इसमें थाना नागफनी के प्रभारी, स्वास्थ्य विभाग के एआरओ के परिवार के नौ लोग, मंडी चौक का युवक, कांठ रोड के निजी अस्पताल की स्टाफ नर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनके अलावा राहत वाली बात ये है कि रिपोर्ट में 154 लोग निगेटिव पाए गए हैं।
पुलिस ने रिपोर्ट मिलने के बाद लाजपतनगर के सभी रास्तों को दोबारा सील कर दिया है। इसके अलावा मंडीचौक का ये पहला केस है। इससे सराफा बाजार में भी हडकंप मच गया है। मंडी चौक और मुफ़ती टोला क्षेत्र आने-जाने वाली गलियों को पुलिस ने सील कर दिया है। सीएमओ डॉ. एमसी गर्ग ने बताया कि इन सभी के परिजनों के साथ ही सम्पर्क में आने वाले सभी लाेगों के नमूने लिए जाएंगे।