
नई दिल्ली। 72 हजार एलईडी स्क्रीन के माध्यम से डिजिटल रैली का संचालन करके, भाजपा ने अपनी ओर से चुनाव बिगुल फूंक दिया है।
लेकिन इस पर लोग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वकील दीपिका सिंह रजावत ने प्रधानमंत्री के जरिये भाजपा पर निशाने साधते हुए ट्वीटर पर लिखती हैं कि, “इटली मे जब 2,34,531 मरीज हुए वहां के PM दुख से रो पड़े थे। आज भारत में 2,36,184 पीड़ित हैं और हमारा वाला चुनाव की तैयारी में मस्त है”।
इटली मे जब 2,34,531 मरीज हुए वहां के PM दुख से रो पड़े थे
— Deepika Singh Rajawat (Kashir Koor) (@DeepikaSRajawat) June 7, 2020
आज भारत में 2,36,184पीड़ित हैं
और हमारा वाला चुनाव की तैयारी मे मस्त है