
नई दिल्ली। कर्नाटक के कलबुर्गी में एक कमर्शियल कॉम्प्लेक्स के मालिक ने 3 महीनों के लिए अपनी 65 दुकानों का किराया माफ किया। कॉम्प्लेक्स के मालिक लक्ष्मीनारायण-"हर महीने 3,15,000रुपये तक किराया आता था। #COVID19 की वजह से यहां 3महीने से किसी ने भी दुकान नहीं खोली थी, इसलिए किराया माफ कर दिया।"
कर्नाटक: कलबुर्गी में एक कमर्शियल कॉम्प्लेक्स के मालिक ने 3 महीनों के लिए अपनी 65 दुकानों का किराया माफ किया। कॉम्प्लेक्स के मालिक लक्ष्मीनारायण-"हर महीने 3,15,000रुपये तक किराया आता था। #COVID19 की वजह से यहां 3महीने से किसी ने भी दुकान नहीं खोली थी, इसलिए किराया माफ कर दिया।" pic.twitter.com/xAIojQ4vUV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2020