
उन्होंने बताया कि अब तक 9,239 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। प्रदेश में वर्तमान में करोना संक्रमण का रिकवरी दर 60.85 प्रतिशत से अधिक है। उन्होंने बताया कि पूल टेस्ट के अन्तर्गत कुल 1446 पूल की जांच की गयी, जिसमें 1373 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 73 पूल 10-10 सैम्पल के रहे।
लोकभवन में आयोजित प्रेसवार्ता में प्रसाद ने बताया कि आशा वर्कर्स द्वारा अब तक 17,05,783 लाख कामगारों/श्रमिकों से उनके घर पर जाकर सम्पर्क किया गया, जिनमें से 1485 लोगों में करोना जैसे कोई न कोई लक्षण पाया गया है। उन्होंने बताया कि ग्राम एवं मोहल्ला निगरानी समितियों के द्वारा निगरानी का कार्य सक्रियता से किया जा रहा है। अब तक 1.26 लाख सर्विलांस टीम द्वारा 94,63,756 घरों के 4,82,71,852 करोड़ लोगों का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप से अलर्ट जनरेट आने पर कन्ट्रोल रूम द्वारा निरन्तर फोन किया जा रहा है।
अलर्ट जनरेट होने पर अब तक 84,948 लोगों को कन्ट्रोल रूम द्वारा फोन कर जानकारी प्राप्त की गयी। जिसमें से 167 लोग कारोना संक्रमित है और उनका ईलाज विभिन्न चिकित्सालयों में चल रहा है तथा 3119 लोग होम क्वारेंटाइन है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में सभी सीएचसी एवं पीएचसी पर कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सभी सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए ओपीडी प्रारम्भ कर दी गयी है।
चरणबद्ध तरीके से जिला अस्पतालों पर भी ओपीडी शुरू किया जायेगा। उन्हांने बताया कि जिला अस्पतालों में सर्जरी की सेवाएं उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि निजी क्लीनिकों को कोरोना संक्रमण से बचाव के समस्त प्रोटोकॉल का पालन करने एवं अन्य शर्तों के साथ ओपीडी शुरू करने की अनुमति दी गयी है। (आईपीएन)