
अलीगढ़। BJP कार्यकर्ता ने जरूरतमंदों को गमछा और साबुन बांटा।कार्यकर्ता ने बताया:हमने कोरोना को हराने और भारत को जिताने के लिए गांव जाकर एकअभियान चलाया है जिससे हम लोगों को जागरूक कर सकें।लोकल पर वोकल नारे के माध्यम से हम गांव जाकर लोगों को गमछा और साबुन बांटकर उन्हें जागरूक कर रहें।
गमछा इसलिए क्योंकि हमारे देश के किसानों की पहचान है,वह इसका उपयोग कई जगह कर सकते हैं और ये गमछा हमने उन लोगों को दिया है जिसके पास गमछा नहीं था,साबुन भी दिया जिससे वो आपने आपको सुरक्षित रख सकें।उनको हमने सामाजिक दूरी का पालन करने को कहा ताकि वो लोग कोरोना से बच सकें:BJPकार्यकर्ता
गमछा इसलिए क्योंकि हमारे देश के किसानों की पहचान है,वह इसका उपयोग कई जगह कर सकते हैं और ये गमछा हमने उन लोगों को दिया है जिसके पास गमछा नहीं था,साबुन भी दिया जिससे वो आपने आपको सुरक्षित रख सकें।उनको हमने सामाजिक दूरी का पालन करने को कहा ताकि वो लोग कोरोना से बच सकें:BJPकार्यकर्ता
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2020