
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने महज 34 साल की उम्र में दुनिया छोड़ दी। उन्होंने रविवार दोपहर अपने घर में आत्महत्या कर ली।
बॉलीवुडलाइफ के मुताबिक, मुकेश भट्ट ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा है,-'मुझे एहसास हो रहा था कि ऐसा कुछ होने वाला है. उनसे मेरी बातचीत के दौरान, मुझे लगा कुछ गड़बड़ है. हम लोग सड़क 2 में एक साथ काम करने पर बात कर रहे थे।'
बता दें कि अभी पांच दिन पहले ही उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सलियन ने आत्महत्या की थी। दिशा ने मलाड में अपने घर की 14 वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी, सुशांत ने भी शोक व्यक्त किया। लेकिन सुशांत सिंह राजपूत के इस कदम ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है।