यूपी के अमरोहा में शबनम सलीम के नाम से देशभर में चर्चित हसनपुर कोतवाली क्षेत्र का बावनखेड़ी गांव एक बार फिर चर्चा में आ गया है। ससुराल में रह रहा मजदूर शनिवार को दिन निकलते ही शोले फिल्म का वीरू बन गया। वो मोबाइल टाॅवर की चोटी पर चढ़़ गया और गांव के लोग उसका वीडियो बनाते रहे। फिर अचानक से पैर फिसला और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि युवक अपनी ससुराल में रहता था और मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण कर रहा था।
बताया जाता है कि गजरौला की कांंशीराम कॉलोनी का रहने वाला सलमान अपने ससुर शौकीन अहमद के यहां बावनखेड़ी में रहकर दिहाड़ी मजदूरी करता था। शनिवार की सुबह वह अचानक से मोबाइल टॉवर की चोटी पर चढ़़ गया। गांव के लोग भी उसे नीचे उतारने के बजाय उसका वीडियो बनाते रहे। युवक भी उत्साह में टॉवर की ऊंचाई पर चढ़ता गया और उसका पैर फिसल गया और वह टॉवर से नीचे आ गिरा। मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
मजदूर की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि सलमान ने हादसे में मौत हुई है या फिर उसने आत्महत्या की है। जांच पड़ताल के बाद सही स्थिति पता चल पाएगी।