
मुरादाबाद। एक युवक ने अपने दोस्त को अपनी बहन के कमरे में रात को देख लिया उसके बाद उसने दोनों को पीटा। दोस्त को मरणासन्न हालत में जंगल में फेंक दिया जिसके इलाज के दौरान मौत हो गई।
मामला यूपी के मुरादाबाद जनपद का है। बिलारी तहसील क्षेत्र के गांव सरथल का निवासी अवनीत कुमार रात को संभल जिले के गांव खेड़ा निवासी खेमपाल के साथ शादी में डीजे बजाने काम करता था दोनों में कुछ समय से रंजिश चल रही थी ।
आरोप है कि सोमवार की देर शाम खेमपाल उसके बेटे अवनीत को अपने साथ ले गया था लेकिन वह रात को घर नहीं लौटा। मंगलवार की सुबह कुछ लोगों ने सरथल गांव के बीच सड़क किनारे अवनीत कुमार को पड़े देखा। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची गंभीर अवस्था में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार युवती ने बताया की रात में उसके घर वालों ने उसे भी पीट कर घायल किया है । अवनीत को भी उसी के परिवार वालों ने ही मारा है। आरोपी को घर से ही गिरफ्तार कर लिया गया ।