घर के बाहर खेल रहे बच्चे कार में छिप गये। अचानक कार का लॉक लग गया। जिससे तीन बच्चों की मौत हो गई। दो बच्चों की मौत कार के अंदर ही हो गई। जबकि एक उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। चौथे की भी हालत गंभीर होने पर अस्पताल में भर्ती कराया। घटना यूपी के मुरादाबाद जनपद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र के वीरपुर थान गांव की है।
पुलिस के अनुसार गांव के रहने वाले बब्बन के घर के बाहर उसकी कार खड़ी थी। फैज और अलकाज निकले और कार में बैठ कर खेलने लगे। कुछ देर बाद गांव के दो छोटे बच्चे और आ गए। इसी बीच किसी समय कार अंदर से लॉक हो गई। कार के अंदर दम घुटने से चारों बच्चे बेहोश हो गए।
इसी बीच परिजनों की नजर कार के अंदर गई। बच्चों को देखते ही घर की महिलाएं रोने लगी। आनन-फानन में बच्चों को कार के अंदर से निकाला गया और पास के अस्पताल में ले गए। जहां डॉक्टरों ने दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया। दो अन्य बच्चों की हालत गंभीर होने पर उन्हें मुरादाबाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो बच्चों की मौत होने पर कोहराम मच गया।