
पार्टी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी एवं लखनऊ जिला अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने आईपीएन को दिए अपने बयान में कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर और दुकानों पर जनसम्पर्क चलाकर लोगों को चीनी सामानों के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। श्री त्रिवेदी ने कहा कि विश्व व्यापार संगठन के नियमों के चलते केन्द्र सरकार के भले ही हाथ बंधे हुये है लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकल फॉर वोकल की बात करके देशवासियों को अप्रत्यक्ष रूप से चीनी सामानों के बहिष्कार करने के संकेत दे चुके हैं। ऐसे में देशवासी को चाहिए कि चीनी सामानों के पूर्ण बहिष्कार की शपथ लेनी चाहिए।
त्रिवेदी ने बताया कि पार्टी अपने सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को निर्देश जारी कर हर स्तर पर चीनी सामानों के बहिष्कार के लिये जागरूकता अभियान चलाने को कहा गया है।(आईपीएन)