
मुरादाबाद में निजी अस्पताल में डिलीवरी के बाद डिस्चार्ज महिला समेत छह नए कोरोना पॉजिटिव आए हैं। एक्सपोर्ट फर्म कर्मी समेत पांच संक्रमितों को कोविड अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डिस्चार्ज होकर रामपुर घर जा चुकी महिला के पॉजिटिव आने के बाद रामपुर सीएमओ को सूचना दे दी गई है।
एशियन विवेकानंद अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी सरोज झा ने बताया कि टांडा बादली रामपुर निवासी 26 साल की महिला डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती हुई थी। एक जून को महिला की नार्मल डिलीवरी हो गई। एहतियातन दो जून को निजी लैब से उसका सैंपल कराया।
महिला बिल्कुल स्वस्थ थी और तीन जून को उसे डिस्चार्ज कर दिया। गुरुवार को महिला की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। मुरादाबाद प्रशासन और रामपुर के सीएमओ को इसकी सूचना दे दी गई। विवेकानंद में भर्ती रामपुर जिले के कैमरी बिलासपुर निवासी 21 साल के युवक भी पॉजिटिव आया है। बिलारी फुलवार वाली मस्जिद के निकट रहने वाला 40 साल का व्यक्ति और नागफनी थाना क्षेत्र की इब्राहिम मस्जिद के पास रहने वाली 35 साल की महिला भी संक्रमित आई है।
सीएमओ डा. एमसी गर्ग ने बताया कि डिप्टी गंज मुरादाबाद निवासी 32 साल का युवक भी कोरोना संक्रमित आया है। युवक पीतल कारखाने में कर्मचारी है। बुखार और हल्की खांसी की शिकायत के बाद युवक को निजी लैब से सैंपल कराया था। पांच मरीजों को कोविड में भर्ती करवा दिया है। वहीं, टीकाकरण विभाग के 32 वर्षीय कर्मचारी की केजीएमयू से कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है।