
हापुड़। सोमवार को राष्ट्रीय सैनिक संस्था के तत्वावधान में महिला ब्रिगेड की पश्चिमी उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष सुमन त्यागी के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद स्थित शहीद स्तंभ पर बालाजी प्रोडक्शन कम्पनी की मालिक एकता कपूर द्वारा वेबसीरिज पर दिखाईं गयी फिल्म में भारतीय सेना की वर्दी व एक वीर नारी के चरित्र पर उंगली उठाकर उनके अपमान करने पर बाजू पर काजी पट्टी बांधकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया।
महिला ब्रिगेड की पश्चिमी उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष सुमन सुमन त्यागी ने कहा कि भारतीय वीरांगनाओं का किसी भी कीमत पर अपमान बरदाश्त नहीं किया जायेगा। एकता कपूर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। धरना के बाद एसडीएम सदर सत्यप्रकाश के नाम नायाब तहसीलदार पुष्पांकर जी को ज्ञापन दिया।(आईपीएन)