मेरठ। एक युवक ने शिक्षक की सलह लेकर अपराधी बन गया। और मां की हत्या कर डाली। पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया।
पुलिस के अनुसार गांव किशोरपुर का विशाल पुत्र देवेंद्र स्कूल में शिक्षक के संपर्क में आने पर ही अपराधी बन गया। करीब 5 वर्ष पूर्व मखदूमपुर किशोरपुर गांव के बीच में स्थित एक भूमि पर मखदूमपुर निवासी बृजेश और विनय मलिक पुत्र सुमेर सिंह गांव लाख थाना फुगाना शामली ने पार्टनरशिप में निजी स्कूल बनाया था।
जिसमें दोनों शिक्षक बनकर गांव के बच्चों को पढ़ाते थे। आरोप है कि कुछ दिनों बाद विनय मलिक मखदूमपुर निवासी एक युवती का बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया था और अपने पैतृक गांव लाख फुगाना में जाकर उसने शादी कर ली थी।
पुलिस के अनुसार उसके पार्टनर बृजेश ने इस बेइज्जती का बदला लेने के लिए विनय मलिक के खिलाफ एक प्लान तैयार किया। उस समय विशाल बृजेश शर्मा के पास ट्यूशन पढ़ने आता था। आरोप है कि बृजेश ने करीब दो साल पहले विशाल को अपने जाल में फंसा लिया।
कहा कि चलो हम विनय मलिक के यहां जाकर युवती को वापस लाने की कोशिश करते हैं, जिसके बाद विशाल को अपने साथ विनय मलिक के यहां ले गया। जहां उसी रात विनय मलिक की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने बृजेश के साथ-साथ विशाल को भी संदिग्ध मानते हुए मुजफ्फरनगर जेल भेज दिया था। जहां से दिसंबर 2019 में विशाल जेल से बाहर आ गया और किशोरपुर गांव में आकर रहने लगा।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार कुछ दिनों बाद ही विशाल बृजेश शर्मा से मिलने जेल पहुंचा, जहां पर उसने बृजेश शर्मा के कहे अनुसार प्लान तैयार किया। एसपी देहात अविनाश पांडे ने बताया कि पूछताछ में विशाल ने बताया कि बृजेश शर्मा से मुलाकात होने के बाद उसने बताया कि अपनी मां की गोली मारकर हत्या करने से विनय मलिक के परिवार के लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर क्रॉस केस करने पर उसे जेल से बाहर निकाला जा सकता है।
शिक्षक बृजेश के कहे अनुसार विशाल ने अपनी मां की बृहस्पतिवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी। क्षेत्र में यही चर्चा रही कि आखिर विशाल को शिक्षक बृजेश में ऐसा क्या दिखा या उसे किस बात का लालच दिया गया, जो उसने उसके कहने पर अपनी मां को ही मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस के अनुसार गांव किशोरपुर का विशाल पुत्र देवेंद्र स्कूल में शिक्षक के संपर्क में आने पर ही अपराधी बन गया। करीब 5 वर्ष पूर्व मखदूमपुर किशोरपुर गांव के बीच में स्थित एक भूमि पर मखदूमपुर निवासी बृजेश और विनय मलिक पुत्र सुमेर सिंह गांव लाख थाना फुगाना शामली ने पार्टनरशिप में निजी स्कूल बनाया था।
जिसमें दोनों शिक्षक बनकर गांव के बच्चों को पढ़ाते थे। आरोप है कि कुछ दिनों बाद विनय मलिक मखदूमपुर निवासी एक युवती का बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया था और अपने पैतृक गांव लाख फुगाना में जाकर उसने शादी कर ली थी।
पुलिस के अनुसार उसके पार्टनर बृजेश ने इस बेइज्जती का बदला लेने के लिए विनय मलिक के खिलाफ एक प्लान तैयार किया। उस समय विशाल बृजेश शर्मा के पास ट्यूशन पढ़ने आता था। आरोप है कि बृजेश ने करीब दो साल पहले विशाल को अपने जाल में फंसा लिया।
कहा कि चलो हम विनय मलिक के यहां जाकर युवती को वापस लाने की कोशिश करते हैं, जिसके बाद विशाल को अपने साथ विनय मलिक के यहां ले गया। जहां उसी रात विनय मलिक की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने बृजेश के साथ-साथ विशाल को भी संदिग्ध मानते हुए मुजफ्फरनगर जेल भेज दिया था। जहां से दिसंबर 2019 में विशाल जेल से बाहर आ गया और किशोरपुर गांव में आकर रहने लगा।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार कुछ दिनों बाद ही विशाल बृजेश शर्मा से मिलने जेल पहुंचा, जहां पर उसने बृजेश शर्मा के कहे अनुसार प्लान तैयार किया। एसपी देहात अविनाश पांडे ने बताया कि पूछताछ में विशाल ने बताया कि बृजेश शर्मा से मुलाकात होने के बाद उसने बताया कि अपनी मां की गोली मारकर हत्या करने से विनय मलिक के परिवार के लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर क्रॉस केस करने पर उसे जेल से बाहर निकाला जा सकता है।
शिक्षक बृजेश के कहे अनुसार विशाल ने अपनी मां की बृहस्पतिवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी। क्षेत्र में यही चर्चा रही कि आखिर विशाल को शिक्षक बृजेश में ऐसा क्या दिखा या उसे किस बात का लालच दिया गया, जो उसने उसके कहने पर अपनी मां को ही मौत के घाट उतार दिया।