दोस्तों साउथ की पॉपुलर फिल्म बाहुबली से पॉपुलर हुए अभिनेता राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज से लॉकडाउन में सगाई कर चर्चा में आये थे, वही अब उनकी शादी की तैयारी शुरू हो गई और अब इस स्पेशल डे को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। अब शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। मिहिका ने कुछ और नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह ड्रडिशनल कपड़ों में नजर आ रही हैं।
मिहिका ने अपनी तस्वीर शेयर कर लिखा, ‘सेलिब्रेशन चल रहा है… मेरा दिन बेहद इतना खास बनाने के लिए शुक्रिया।’ इस तस्वीर में मिहिका अभी से ही नई-नवेली दुल्हन की तरह दिख रही हैं। एक जूलरी ब्रैंड के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की गई कुछ तस्वीरों में मिहिका अपने लहंगे से मैचिंग मास्क में भी नजर आ रही हैं। संभव है कि कोरोमा की वजह से अपनी शादी में इस तरह के मास्क में नजर आएं मिहिका।
हाल ही में राणा दग्गुबाती के पिता सुरेश बाबू ने इनकी शादी को लेकर बताया था कि 8 अगस्त को दोनों इस पवित्र बंधन में बंधने जा रहे हैं और कोरोना को लेकर जारी नियमों को ध्यान में रखते हुए दोनों परिवारों के करीबी सदस्य इस आयोजन में शामिल होंगे। बता दे की राणा की होने वाली दुल्हन मिहिका बजाज की एक डिजाइन फर्म हैं।
बता दे की अभिनेता राणा दग्गुबाती ‘फिल्म हाथी मेरे साथी’ में नजर आएंगे। कोरोना वायरस के चलते ये फिल्म की रिलीज में देरी होगी। बता दें कि इससे पहले राणा दग्गुबाती का नाम, बिपासा बासु और रकुल प्रीत सिंह के साथ जुड़ा था। लेकिन इन दोनों के साथ इनका रिश्ता नहीं चल सका
The post शुरू हुआ राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज का प्री- वेडिंग सेरेमनी , मास्क लगाए नज़र आयी दुल्हन! appeared first on Bollywood Papa.
from Bollywood Papa https://ift.tt/2VeETNR https://ift.tt/2NrkvVE