
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी सिलसिले में बिहार कोर्ट में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कुछ बड़े लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया, जिनमें सलमान खान से लेकर करण जौहर, संजय लीला भंसाली और एकता कपूर तक का नाम है। एकता अपना नाम यूं खींचे जाने से बेहद खफा हैं और उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए नाराजगी जताई।
एकता कपूर ने लिखा, ‘सुशी (सुशांत सिंह राजपूत) को कास्ट न करने को लेकर मेरे खिलाफ केस करने के लिए शुक्रिया। वह भी तब जबकि मैंने ही उन्हें लॉन्च किया था। मैं बता नहीं सकती कि ऐसी घुमावदार और पेचीदा थिअरी को देखकर मैं कितनी दुखी हूं। प्लीज सुशांत के दोस्तों और परिवारवालों को शांति से उनके जाने का दुख मनाने दो। सच जल्द ही बाहर आ जाएगा। इस पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं होता।’