
वर्चुअल संवाद के इस मंच पर 18 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एमएसएमई सेक्टर से जुडे़ व्यक्तियों से जुडकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ जनमानस को जोडे़गें। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की केन्द्र सरकार की उपलब्धियां तथा ऐतिहासिक निर्णयों के साथ वर्चुअल संवाद करेगें।
आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत वर्चुअल जनसंवाद के क्रम में 18 जून को ही पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकान्त बाजपेयी पटरी दूकानदारों से जनसंवाद करेगें। वहीं पूर्व केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ट्रासपोर्टेशन के व्यवसाय से जुडे़ लोगों के साथ संवाद करेगें। जबकि प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर दिव्यांग व निराश्रित जन से स्वाबलम्बी, सामर्थ्यवान, आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए संवाद करेगें। (आईपीएन)